उत्तराखंड में सीएम बदले या ना बदले मंत्री तो इस बार कई बदलने वाले हैं, युवा और फ्रेश चेहरों से भरा होगा कैबिनेट….
देहरादून : उत्तराखंड में कौन बनेगा सीएम इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ हैं ऐसे में बड़ा सवाल हैं कि क्या कार्यावहक सीएम धामी को भी फिर से मौका मिल सकता हैं या सांसद अनिल बलूनी के नाम पर मोहर लगती हैं या किसी और को मौका मिलता हैं ते तमाम बातें विधानमंडल दल की बैठक में तय हो ही जाएगा. दोपहर 2 बजे राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे 5 बजे बैठक हो जाएगी।
वही एक बात और सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही हैं कि धामी कि पुरानी कैबिनेट के कई चेहरे इस बार मंत्रिमंडल में नहीं दिखाई देंगे 3 पद तो पहले ही खाली हैं जिसमे हरक सिंह और यशपाल के कांग्रेस में जाने के और स्वामी यतिशवरानंद के हार जाने के बाद खाली हैं वही माना जा रहा हैं कि केवल 2 या 3 चेहरे ही अपनी कुर्सी बचा पाएंगे बाकियो की जगह नए युवा और फ्रेश चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी इसमें ज्यादा उम्र के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलना बहुत मुश्किल हैं इसमें विशन सिंह चुफल , बंशीधर भगत शामिल हैं अगर इनकी कुर्सी बच गई तो करिश्मा ही माना जायेगा।
आपको बता दें हमने कुछ दिन पहले ही बताया था की उत्तराखंड में मंत्रिमंडल को लेकर गुजरात फार्मूला अपनाया जाएगा जिसमे सबकुछ बदल डालेंगे जैसी कोशिश होती नजर आएगी अब देखना हैं कि इन तमाम नेताओं में से कौन अपनी कुर्सी बचा पता हैं।