जिस आप पार्टी को प्रदेश में चुनौती नही मानती बीजेपी, अब उसके नेताओ को पार्टी में शामिल कर अपनी पीठ थपथपा रहे बीजेपी के बड़े नेता…
देहरादून : उत्तराखंड राज्य में आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दल छोड़ दूसरे दलों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। जहां बीते दिन कांग्रेस विधायक समेत निर्दलीय विधायकों ने भाजपा का दामन थामा था तो वहीं कांग्रेस और अन्य दलों से भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के 29 पदाधिकारियों समेत 75 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया।
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में इंसान ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा। इसके लिए बकायदा भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। आगामी विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही वक्त होता है जहां एक और आम आदमी पार्टी लगातार वादे करते नजर आ रही है ताकि जनता को लुभाया जा सके।
तो वही, आम आदमी पार्टी के नेताओं का अन्य दलों में शामिल होना कहीं ना कहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को उसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि चुनाव के दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही चुनाव जिताने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। आम आदमी पार्टी को सक्रिय हुए कुछ महीने ही हुए हैं लेकिन अभी से ही नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है।