उत्तराखंड में मंत्री के वायरल ऑडियो मामले में बीजेपी का पलटवार, कहा ऑडियो हैं बिलकुल झूठा हार के डर से कांग्रेस कर रही साजिश , हम चुनाव बाद करेंगे कानूनी कार्यावही…..
देहरादून : उत्तराखंड चुनाव से तीन दिन पहले बीजेपी के कैबिनेट मंत्री ऑडिओ वायरल हुआ है जिस पर कांग्रेस जहां सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साध रही है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने पलटवार करते हुए साफ कह की ये सब कांग्रेस की साजिश हैं।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने सीधे तौर पर कहा कि कांग्रेस संयंत्र करती है और उन्होंने षड्यंत्र करना शुरू कर दिया है उनके अनुसार बंशीधर भगत को लेकर जो ऑडियो वायरल किया जा रहा है वह बिल्कुल झूठा है कांग्रेस की साजिश हैं पूनम के अनुसार चुनाव के बाद बहुत गंभीरता से इस मामले को बीजेपी लेगी और इस षड्यंत्र का पर्दाफाश भी हम लोग करेंगे उनके अनुसार जो लोग इस षड्यंत्र में शामिल है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी बीजेपी द्वारा कराई जाएगी।
उनके अनुसार यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि कांग्रेस साजिश करती है हार का डर उन्हें यह साजिश करवाता है उनके अनुसार हम कांग्रेस की घोर निंदा करते हैं वह ऐसी साजिशों से बाज आए वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार है।