उत्तराखंड में ठीक मतदान से पहले सोशल मीडिया में वायरल हुआ बीजेपी के मंत्री का ऑडियो, क्या कोई साजिश का हिस्सा तो नहीं, कांग्रेस ने मंत्री पर उठाए सवाल , हम इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करते है…..

देहरादून : प्रदेश बीजेपी के एक मंत्री का सोशल मीडिया में ठीक मतदान से चार दिन पहले भाजपा सरकार के मंत्री के ऑडियो ने भाजपा की मुसीबत बढ़ दी है। ऑडियो में लड़की मंत्री से अपनी नौकरी के बाबत बात कर रही है। इसी बीच कुछ अश्लील बातें शुरू होती है और काफी आगे तक बढती है। हालांकि जिस तरीके से तरह से मतदान से ठीक पहले ये ऑडियो बाहर आए हैं।

उससे साजिश की बू भी आ रही हैं कही ये जानबूझ कर नेता को बदनाम करने की कोशिश के लिए तो जारी नहीं किया गया ताकि मंत्री को चुनाव में नुकशान हो जाए क्यूंकि यह भाजपा नेता विधानसभा का चुनाव भी लड़ रहा है। Samacharplusnews इस ऑडियो की पुष्टि बिल्कुल नहीं करता है ये ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं।

कांग्रेस का आरोप
आज बेटियों को भाजपा के नेताओं से बचाने की जरूरत है -गरिमा मेहरा दसौनी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उत्तराखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंशीधर भगत के अश्लील ऑडियो पर उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कड़ा हमला बोला है।

गरिमा ने कहा कि अब उत्तराखंड भाजपा गरिमा की सारी हदों को पार कर चुकी है।
गरिमा ने कहा की एक लंबी फेहरिस्त प्रदेश में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की है जिनके हाथों मातृशक्ति का लगातार उत्पीड़न हुआ है, और अब उस फेहरिस्त में जो नया नाम जुड़ा है वह हतप्रभ करने और चौंकाने वाला है।

दसोनी ने कहा कि सूबे के अध्यक्ष रहे बंशीधर का ऑडियो ऐसे वक्त पर आया है जब प्रदेश चुनाव के मुहाने पर है।

दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चौराहे पर नीलाम करने का काम बंशीधर भगत के इस ऑडियो ने किया है।

दसौनी ने कहा कि इससे पहले भी संगठन महामंत्री संजय कुमार द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और विधायक सुरेश राठौर महिला यौन उत्पीड़न के प्रकरणों में संलिप्त पाए गए हैं।

गरिमा ने कहा कि बंशीधर भगत की ऑडियो ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है, ऑडियो के वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश की जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गयी है।

दसौनी ने कहा की चाल चेहरे और चरित्र की बात करने वाली भाजपा अपने गिरेबान में झांके, जिस तरह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की आड़ में भारतीय जनता पार्टी के नेता कुकृत्य कर रहे हैं।

उससे तो यही लगता है कि आज प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बचानेकी जरूरत है। दसोनी ने कहा यह पूरा प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और देव भूमि के लिए तो शर्मसार करने वाला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *