उत्तराखंड में मतगणना के दिन 10 मार्च से पहले बीजेपी, कांग्रेस ने की ये बड़ी तैयारी…

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुके हैं लेकिन मतदान के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। उत्तराखंड की राजधानी में बयानबाजी का दौर लगातार जाना है, तो वहीं बड़ी खबरें सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है, जहां खबर..राजधानी से शनिवार को अब उत्तराखंड बीजेपी में मचे घमासान से आलाकमान अलर्ट हो गया है।

उत्तराखंड प्रदेश भाजपा में पिछले दो दिनों से मचे सियासी घमासान पर सख्त रवैया अपनाते हुए भाजपा आलाकमान ने पूरे मामले पर प्रदेश से रिपोर्ट भेजने को कहा था। उत्तराखंड में राजनीतिक गलियारों में प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 feb. वोटिंग के बाद से ही हलचल मच गई है। वही, भाजपा भले ही 60 पार का दावा कर रही है। जबकि कांग्रेस का दावा है कि वह 48 से ज्यादा सीट जीत रही है और उसकी सरकार बन रही है।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को जारी होंगे। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है। 10 March 2022 चुनाव परिणाम के दिन साफ हो जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बन रही है। लिहाजा दोनों दलों के नेता जनपद देहरादून में डेरा डालने की तैयारी में हैं।

सूत्रों ने बताया कि दून जनपद राजधानी में बीजेपी और कांग्रेस ने बड़े होटलों को बुक किया है। यहां पर चुनाव परिणाम के दिन बनने वाली परिस्थिति को देखते हुए रणनीति तैयार की जाएगी। जनपद देहरादून में फिलहाल बीजेपी ने 07 मार्च 2022 को एक होटल में अहम बैठक बुलाई हैं।

तो इधर, कांग्रेस के दिग्गज नेता भी राजधानी में 10 मार्च को मौजूद रहेंगे। कही इस बात की भी आशंका है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी के जीतने वाले विधायकों की भूमिका अहम हो जाएगी। वही इसी के साथ सूत्रो की माने तो कांग्रेस के बड़े नेता 9 मार्च होटल में डेरा डालेंगे।जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के बड़े नेता 8 मार्च से देहरादून पहुंचने लगेंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, वरिष्ठ पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी देहरादून पहुंचेगे। इस बारे में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव-संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी ने राजपुर रोड, देहरादून स्थित एक होटल में बड़े नेताओं को रूकने की व्यवस्था की गई है।

उत्तराखंड भाजपा में जहां एक ओर भितरघात के आरोप हैं तो वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कथित पत्र और ट्वीट इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। इसमें कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई। यद्यपि, कौशिक ने स्पष्ट किया कि पत्र और ट्वीट, दोनों फर्जी हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज दिल्ली तलब किया गया है। इधर, भाजपाई सियासी गलियारों में एक नई चर्चा और भी तेज हो रही है।

सूत्रों के हवाले मिली ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार बनने की स्थिति में सीएम धामी को रोकने के लिए कई दिग्गज एक साथ आ चुके हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी अभी युवा हैं और लंबी पारी खेलने की क्षमता भी रखते हैं। ऐसे में उन्हें रोकने की कोशिश हो रही है। सीएम धामी भी इस बात को शायद समझ चुके हैं और यही वजह है कि उन्होंने भी दिल्ली में डेरा जमा लिया है। जहां अमित शाह खुद मामले की पूरी जानकारी लेंगे।

आपको बता दे कि पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे परपूर्व सीएम डॉ0 रमेश पोखिरियाल निशंक दिल्ली गए थे। बताया जा रहा है कि निशंक से कहा गया है कि हरिद्वार जिले से जीतने की संभावना वाले अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों से अभी से संपर्क कर लिया जाए।

सूत्रों के मुताबिक वही इसी के साथ पार्टी की निगाहें उन सियासी दलों और निर्दलीयों पर पर जिनके विधायकों को भाजपा का साथ देने के लिए मनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इसी क्रम में हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी पूर्व सीएम निशंक को दी गई है। इस मामले में निशंक को सांसद अनिल बलूनी का भी साथ मिल गया है।

दरअसल, दिल्ली में नड्डा से भेंट के बाद जारी तसवीर इसकी तसदीक करती दिख रही हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि आपको 10 मार्च को किसके सरकार सजेगा?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *