राहुल गांधी की बैठक के बाद सब राइट टाइम, हरीश रावत को तारीफ और नेतृत्व मिला, तो प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को राहुल ने फटकारा, जानिए दिल्ली बैठक की इनसाइड स्टोरी….

दिल्ली : आखिरकार हरीश रावत की नाराजगी को पार्टी आलाकमान ने जायज माना हरीश रावत ने राहुल गांधी से अकेले में मुलाकात की तो उन्हें उत्तराखंड की पूरी तस्वीर से रूबरू कराया और जब राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के अन्य नेताओं ने बैठक की राहुल गांधी ने दो टूक कह दिया कि हरीश रावत ही 2022 के चुनाव को लीड करेंगे हालात यह हुए कि हरीश रावत की शिकायत के बाद ना केवल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को राहुल गांधी ने हड़काया बल्कि यह भी कह दिया कि आपक वहां पर पार्टी के मुद्दों को सुलझा ने भेजा था उलझाने नहीं।

वही देवेंद्र यादव को राहुल गांधी ने यह तक कह दिया कि जब उत्तराखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को बनाया गया है तो फिर वहां पर वह कोई भी बदलाव क्यों नहीं कर पा रहे हैं साफ है इस फटकार के बाद सब राइट टाइम हो गए हैं।

साफ है अब गणेश गोदियाल को भी पार्टी आलाकमान की तरफ से संकेत हो गए हैं कि अब उन्हें किसी और की नहीं केवल हरीश रावत की सुननी है गणेश गोदियाल ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें हरीश रावत के साथ चलने के निर्देश दे दिए हैं उनके अनुसार रावत जी की जो भी शंकाएं थी उन्हें पार्टी आलाकमान ने दूर कर दिया है और पूरी पार्टी हरीश रावत के साथ है और उन्हीं के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव जीतने का काम करेगी।

साफ है जितने गर्म दिमाग के साथ देवेंद्र यादव उत्तराखंड में उठापटक कर रहे थे उतने ही ठंडे दिमाग से आज वह बयान देते हुए नजर आए देवेंद्र यादव ने साफ कर दिया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मीटिंग के बाद यह तय कर लिया गया है कि हरीश रावत ही प्रदेश में चेहरा होंगे वही लीड करेंगे और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा मुख्यमंत्री को लेकर जो बात है

वह चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की देवेंद्र यादव ने कहा आज राहुल गांधी जी के साथ बड़ी मीटिंग में फैसला किया गया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर चेहरा हरीश रावत जी होंगे। उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। और मुख्यमंत्री बनने की जहां तक बात है वह चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा जिसमें आलाकमान जो तय करेगा वह फैसला लिया जाएगा।

यशपाल आर्य ने भी साफ तौर पर कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के साथ जो बैठक हुई है उसमें साफ कैद दिया गया है कि हरीश रावत ही प्रदेश में चेहरा होंगे उनके नेतृत्व में पूरा इलेक्शन लड़ा जाएगा मुख्यमंत्री चुनाव बाद तय किया जाएगा वही यशपाल आर्य ने सीधे तौर पर कहा कि कोई यह कहे कि सब कुछ ठीक था यह भी ठीक नहीं लेकिन हमारे जो गिले-शिकवे होते हैं वह आलाकमान ऐसे ही दूर कर देता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *