उत्तराखंड में कांग्रेस के बाद आज बीजेपी का घोषणापत्र होगा जारी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे विमोचन…..
देहरादून : भाजपा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अपना दृष्टि पत्र जारी करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका विमोचन करेंगे। दृष्टिपत्र में भाजपा विकास की योजनाओं पर फोकस कर सकती है। दोपहर 12 बजे केंद्रीय मंत्री सुभाष रोड स्थित एक होटल में भाजपा का दृष्टिपत्र जारी करेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि गडकरी पूर्वाह्न 11 बजे जौलीग्रांट पहुंचेंगे। इसके बाद हैलीकाप्टर से सहस्रधारा हैलीपेड पर लैंड करने के बाद सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान, सीएम पुष्कर धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ही भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। गडकरी इसके बाद रायवाला स्थित मिनी स्टेडियम में ऋषिकेश प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र आज होगा जारी,
दृष्टि पत्र के लिए 78000 लोगों के सुझाव किये थे प्राप्त,
उत्तराखंड राज्य को 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृष्टि पत्र में दिया गया विजन,
दृष्टि पत्र में किसान .महिला .डॉक्टर इंजीनियर .कर्मचारी .व्यापारी. उद्यमी .छात्र युवा वर्ग का रखा गया ध्यान।