उत्तराखंड में हरीश रावत के इस बयान से बीजेपी में हलचल मचनी तय……
देहरादून : उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनावी घड़ियां पास आ रही हैं वैसे वैसे राजनीतिक दलों में जमकर उठापटक मचनी लगभग तय मानी जा रही है भाजपा जहां कांग्रेस के नेताओं पर डोरे डाल सकती है तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के नेताओं को पार्टी में शामिल करने जैसी कोशिशों में जुटेगी।
इन सबके बीच कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश का बड़ा बयान सामने आया है हरीश रावत ने कहा है कि बीजेपी के कई असन्तुष्ट नेता उनके संपर्क में हैं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया है कि उत्तराखंड में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करके जिस तरह एक बिना तजुर्बे वाले नेता को सिर्फ युवा के नाम पर मुख्यमंत्री बनाया गया, उससे प्रदेश भाजपा में जबर्दस्त असंतोष है।
कुछ असंतुष्ट भाजपा नेता हमारे संपर्क में हैं लेकिन उनके बारे में कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं होगा। कांग्रेस किसी के लिए अपने दरवाजे बंद नहीं करेगी, लेकिन उनकी जिताऊ क्षमता और उनके आने से पार्टी पर क्या असर होगा जैसे मसलों पर विचार करने के बाद फैसला लिया जाएगा। खाना कि ऐसे दावे बीजेपी भी कर रही है लेकिन जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा वैसे वैसे दलबदल जैसे तमाम मामले सामने आते रहेंगे अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी किसको कितना डेंट पहुंचाती है।