उत्तराखंड कांग्रेस का दिल्ली में गजब खेल हो रहा ,प्रीतम सिंह को उत्तराखंड सदन में छोड़ बाकी विधायक कहा गए ,क्या हो गया खेल….
दिल्ली : उत्तराखंड कांग्रेस में दिल्ली में गजब राजनीतिक दांव पर चल रहे हैं माना जा रहा है कि आज या कल में ही तमाम पदों को लेकर आलाकमान फैसला ले लेगा सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की सोनिया गांधी से दिन में मुलाकात होने की भी खबर बताई जा रही है जिसमें उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी है हालांकि आधिकारिक रूप से कोई भी इस मुलाकात की पुष्टि अभी तक नहीं कर रहा है वही एक दूसरे राजनीतिक घटनाक्रम के तहत कांग्रेस के विधायक एक साथ उत्तराखंड सदन से निकले हैं केवल प्रीतम सिंह ही उत्तराखंड सदन में मौजूद हैं जिससे लगने लगा है कि कहीं हरीश रावत खेमा सक्रिय होकर अब इन तमाम विधायकों की परेड आलाकमान के सामने कराने तो नहीं गए हैं
हालांकि विधायक अभी ना किसी के फोन उठा रहे हैं तो कुछ के फोन स्विच ऑफ भी बता रहे है साफ है ऐसे में साफ लगने लगा है कि हरीश रावत खेमा इस मुद्दे पर अपनी हर गोटिया चल रहा है हालांकि पिछले 3 दिनों से अगर इस मसले पर फैसला नहीं हुआ है तो प्रीतम के रणनीतिक कौशल की भी दाद देनी पड़ेगी क्योंकि हरीश रावत जिसकी दिल्ली में बताया जा रहा है कि खूब चलती है अगर उनके कहे के बावजूद मामला इतना लंबा खिंच रहा है तो दूसरे खेमे को भी कम नही आंकना चाहिए।