भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की सफलता पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया
देहरादून ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के देहरादून प्रवास की सफलता विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
आज साँय बीजापुर गेस्ट हाउस के सभाकक्ष में आयोजित धन्यवाद सभा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए हैं में श्री बंशीधर भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा का उत्तराखंड प्रवास ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है और इसे सफल बनाने में हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी शक्ति के साथ काम किया । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत पर चलती है और यह आयोजन जिस सराहनीय रूप से सफल हुआ उसके पीछे भी कार्यकर्ताओं की मेहनत है ।जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन श्री शिव प्रकाश ,प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार महामंत्री श्री कुलदीप कुमार व श्री राजेन्द्र भंडारी उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन व श्री खजान दास ,मेयर श्री सुनील उनियाल गामा प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभ जोशी,महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर , प्रदेश प्रवक्ता श्री विनय गोयल ,दायित्व धारी श्री रविंद्र कटारिया वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हरीश डोरा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।