प्रेस वार्ता का पत्रकारों ने किया बहिष्कार, देखें वीडियो
हरिद्वार। रूड़की में तय समय पर पत्रकार वार्ता में उपस्थित ना होने पर रुड़की के समस्त पत्रकारों ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला की पत्रकार वार्ता का बहिष्कार किया। विनय रोहेला कृषि बिल के पक्ष में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करने वाले थे।
आपको बता दें कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री विनय रोहिल्ला की पत्रकार वार्ता की सूचना भाजपा पदाधिकारियों द्वारा दी गई थी जिसमें दोपहर 12 बजे निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाना था उसके बाद समय में संशोधन करते हुए समय दोपहर साढ़े बारह बजे का कर दिया गया। पत्रकार तय समय से करीब 10 मिनट से पहले ही पत्रकार वार्ता स्थल में पहुंच गए। वहीं विनय रोहेला भी करीब इसी समय होटल पहुँच गए लेकिन सभागार में न आकर होटल में ऊपर की मंजिल पर किसी कमरे में जाकर बैठ गए। करीब आधा घंटा से अधिक तक इंतजार करने के बाद भी जब रोहेला सभागार में नही पहुंचे तो पत्रकारों ने सामूहिक रूप से फैसला करते हुए पत्रकार वार्ता का बहिष्कार कर दिया और होटल से वापस चले आये। इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारियों के फोन पत्रकारोंं के पास आए और उन्हें पत्रकार वार्ता में आने को कहा लेेकिन पत्रकारों ने वार्ता जाने से साफ इनकार कर पत्रकार वार्ता का बहिष्कार कर दिया।