उत्तराखंड दौरे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, नैनीताल में नीम करौली बाबा के मंदिर के किए दर्शन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर है। कुमाऊँ दौरे के दूसरे दिन दिल्ली मॉडल को लेकर उत्तरखंड में आम आदमी पार्टी के चुनावी बिगुल का आगाज करने के लिए आज केंची धाम पहुंच कर बाबा नीम करोली महाराज मंदिर में पूजा अर्चना की।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सतर्क हो चली है । इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया भी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आज सुबह नैनीताल में करौली कैंची धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वहीं कैंची धाम दर्शन के बाद हल्द्वानी के लिए निकले, शाम को जनता के साथ 4 बजे संवाद करेंगे। जिसमें वे उत्तराखंड की बात मनीष सिसोदिया के साथ करेंगे उसके बाद 5.30 पर प्रेस वार्ता और पत्रकारों के साथ हाई टी में होंगे इसके बाद मीडिया से मुलाकात के बाद वो वापिस दिल्ली लौटे जाएंगे। इस दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह उत्तराखंड में अपने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने और माहौल देखने उत्तराखंड आए हैं। और इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड के अच्छे शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य रोजगार और बदलाव की बात भी कही।
मनीष सिसोदिया को देखकर कार्यकर्ताओं का जोश हुआ दोगुना
डिप्टी सीएम के हाईवे पर स्थित मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया। हर कोई चेहरा दिखाने की होड़ में लगा रहा। सिसोदिया जैसे ही मुख्य द्वार के अंदर पहुंचे तो कई कार्यकर्ता अंदर जाने लगे। ऐसे में दिल्ली से पहुंचे कुछ सुरक्षाकॢमयों ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया।
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया का भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को सिसौदिया के स्वागत में काशीपुर, जसपुर और बाजपुर विधानसभा से कार्यकर्ता कारों के काफिले के साथ पहुंचे। युवाओं ने बाइक रैली भी निकाली। लोगों का कहना था कि इस तरह की भीड़ पूर्व सीएम एनडी तिवारी के काशीपुर आगमन पर देखने को मिलती थी।