हरिद्वार में यहाँ पर अतिक्रमण के खिलाफ चला पुलिस का डंडा- कई के काटे चालान……
कलियर : पुलिस ने दरगाह के मुख्य बाजारों में दुकान के बाहर सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ अभियान चलाकर चालन काटे और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कानूनी करवाई की चेतावनी दी।
शुक्रवार की देर शाम को कलियर पुलिस ने दरगाह के मुख्य बाजार पहाड़ी गेट, नवाब बाजार मेन गेट आदि स्थानों पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चलान काटे।दरगाह के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को लेकर पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और व्यापारियों द्वारा सड़क पर सजाए गए सामान को हटवाया। इस दौरान सड़क के किनारे लगाए गए काउंटर, ठेलियां भी हटाई गईं।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि दरगाह के मुख्य बाजारों में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकान स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिसमें करीब 35 दुकानदारो के चलान किए गए हैं। वहीं व्यापारियों को चेतावनी दी जा रही है कि दूसरे चरण में अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों का कोर्ट चलान किया जाएगा। इस मौके पर एसआई शिवानी नेगी, कॉन्स्टेबल सोनू चौधारी, संजय पाल, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।