नम्बर प्लेट की जगह पदनाम लिखी गाड़ियों पर कार्रवाई-यातायात पुलिस ने स्टीकर भी हटाये-जारी रहेगा अभियान…….
हरिद्वार। निजी वाहनों पर पदनाम के बोर्ड, पट्टिका और स्टीकर चिपकाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पहले दिन के भीतर चले अभियान के दौरान 17 वाहनों से नेम प्लेट हटाए गए। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यातायात प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि यातायात निदेशालय ने वाहनों पर अवैध तरीके से लगाए जाने वाली नेम प्लेट, बोर्ड और स्टीकर हटाने के आदेश दिए हैं। इस आदेश पर रूड़की में तेजी से कार्रवाई की गई। इसके तहत रोडवेज, मलकपुर चुंगी,एसडीएम चौक और मिलिट्री चौक पर विशेष अभियान चलाकर वाहनों से नेम प्लेट हटाए गए।
यातायात प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि वाहनों पर नंबर प्लेट की जगह पदनाम लिखा गया था जिन पर कार्रवाई करते हुए आज 17 चालान काटे गए हैं और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इस दौरान यातायात पुलिस के टीएसआई योगेश सक्सेना सहित सभी यातायात पुलिस कर्मचारी संग अभियान में शामिल रहे।