केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पांचों राज्यों में कर लिया ये बड़ा काम, अब कभी भी लग सकती है पांचों राज्यो में आचार संहिता, इतने चरणों मे हो सकते हैं राज्यो में चुनाव…..

दिल्ली : चुनाव आयोग में जिस तरह की हलचल है और बैठकों का दौर चल रहा है, उसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा अब कभी भी हो सकती है। इस बीच सभी पांचों चुनावी राज्यों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है। हालांकि चुनाव आयोग ने विकल्प दिया है कि यदि किसी वोटर का नाम मतदाता सूची में छूट गया है, तो वह नामांकन की अंतिम तारीख से पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है।आयोग जल्द चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के पक्ष में।

कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव आयोग जल्द चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के पक्ष में है। इससे चुनावी राज्यों में राजनीतिक दलों की ओर से हो रही बड़ी रैलियों और भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर तुरंत अंकुश लग सकेगा। यदि चुनाव की घोषणा में कुछ देरी भी होती है, तब भी आयोग कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने और भीड़-भाड़ पर लगाम लगाने का काम कर सकता है।

यह इसलिए भी जरूरी है यदि जल्द सख्त न बरती गई तो इन सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण और तेज हो सकता है। वैसे भी सभी चुनावी राज्यों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। ऐसे में रैलियां और भीड़ भरे आयोजन पर रोक नहीं लगी तो स्थिति गंभीर होगी।
आयोग में दिन भर बैठकों का दौर।

इस बीच चुनाव आयोग में बुधवार को दिन भर बैठकों का दौर चला वही आज भी केंद्रीय निर्वाचन आयोग में बैठकों का दौर जारी रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रियता से साफ है कि चुनाव की घोषणा में अब और देरी नहीं होगी।

इस बीच चुनाव आयोग ने मणिपुर की चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा की। सूत्रों की मानें तो आयोग इस हफ्ते कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश सहित इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा चार जनवरी को हुई थी।

चुनाव आयोग यूपी में 6 से 8 चरणों में मतदान करा सकता है। जबकि उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव होने की संभावना है। वहीं, पंजाब में 3 चरण में चुनाव कराने की तैयारी बताई जा रही है। मणिपुर में 2 चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *