अब देश की 80 करोड़ जनसंख्या को केंद्र ने दी राहत, इस बड़ी योजना को 6 महीने बढ़ाया….
दिल्ली : योगी के बाद केंद्र भी गरीबों पर मेहरबान, फ्री राशन की समय सीमा सितंबर तक बढ़ाई, 31 मार्च को खत्म होनी थी योजनाकेंद्र की मोदी सरकार ने फ्री अन्न योजना को अगले छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है। यह योजना 31 मार्च को खत्म हो रही थी, उससे पहले ही केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है। यह योजना लॉकडाउन के दौरान लाई गई थी।
इससे पहले यूपी में योगी सरकार ने फ्री अन्न योजना को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया था। दोनों सरकारों के इस फैसले से गरीब वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
देश के 80 करोड़ से अधिक लोग उठा सकेंगे लाभ
पीएम मोदी ने कहा, भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।
अभी तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 थी। इससे पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के दूसरी ही दिन यानी शनिवार को मुफ्त राशन योजना तीन महीने के लिए बढ़ाई है।
कोरोना संकट के दौरान शुरू हुई थी योजना
कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मार्च 2020 में एलान किया गया था। गरीब कल्याण अन्न योजना का मकसद कोरोना महामारी के दौरान लोगों को हुई परेशानी को दूर करना था। शुरुआत में इस योजना को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया और अब फिर से इसे 30 सितंबर 2022 तक बढ़ाया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी के लिए परेशान लोगों को सरकार ने मुफ्त राशन योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त मिलता है।