अब omicorn के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला , 20 दिसंबर से लागू होगा ये फैसला…..

दिल्ली : देश में कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट (Corona Omicron Variant) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से अहम फैसला लिया गया है. इसके तहत ‘जोखिम वाले’ देशों से भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट की प्री-बुकिंग करनी होगी।

ये आदेश 20 दिसंबर से लागू होगा।
इस आदेश के मुताबिक 20 दिसंबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर आने वाले ‘जोखिम वाले’ देशों के सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर परीक्षण की प्रीबुकिंग करनी होगी. ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब ओमीक्रॉन वेरिएंट दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसार चुका है।

इतना ही नहीं ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से पहली मौत का मामला भी सामने आ चुका है.नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा पूरी तरह से ओमीक्रॉन वेरिएंट के प्रसार पर निर्भर है. कोविड से पहले हमारी अधिकतम क्षमता प्रतिदिन 4.2 लाख यात्रियों के करीब थी, अब हम 3.7 लाख से 3.95 लाख के बीच हैं।

वहीं बात करें भारत की तो यहां ओमीक्रॉन वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 49 हो गई है. मंगलवार को दिल्ली और राजस्थान से 4-4 नए मामले सामने आए. दिल्ली में ओमीक्रॉन के 4 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में इसकी कुल संख्या 6 हो गई है।

वहीं राजस्थान से अब तक ओमीक्रॉन के 13 मामले सामने आ चुके हैं. बात करें अन्य राज्यों की तो अब तक महाराष्ट्र से ओमीक्रॉन के 20, कर्नाटक से 3, गुजरात से , केरल से 1, आंध्र प्रदेश से 1 और चंडीगढ़ से 1 मामला सामने आ चुका है. जानकारी के मुताबिक पूरे देश की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमीक्रॉन संक्रमित मिले हैं।

मुंबई में धारा 144 लगी हुई है. बार-बार ये आशंका जताई जा रही है कि ओमीक्रॉन भारत में तीसरी लहर के लिए ज़िम्मेदार हो सकता है और ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तेज़ी से कोरोना वायरस पिछली दो लहरों में घर-घर पहुंचा ओमीक्रॉन उससे कई गुना ज्यादा तेज़ी से प्रसार की क्षमता रखता है।

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा था कि अब तक 63 देशों में कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) पाया गया है और ये फैलने की गति में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को पीछे छोड़ देगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *