सावधान: आ रहा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी……

देहरादून: जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर तक बारिश/बर्फबारी, बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं की संभावना है।

एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 26-28 जनवरी के दौरान पहाड़ी राज्यों में बारिश व बार्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, 27 से 28 जनवरी के दौरान उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश, बिजली कड़कने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान एक से चार डिग्री सेल्सियस रहा, हरियाणा, उत्तर पश्चिम राजस्थान में कुछ जगहों पर, दिल्ली में कई जगहों पर 5-9 डिग्री, दक्षिण राजस्थान में कुछ जगहों पर, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, मेघालय में कुछ जगहों पर, बाकी जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।

27 और 28 जनवरी को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर तक बारिश/बर्फबारी, बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं की संभावना है।

इसके अलावा, 27 जनवरी को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में और 27 व 28 जनवरी को उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 24 व 25 तारीख को तथा केरल, माहे में 26 तारीख को बिजली गिरने के साथ गरज-चमक की संभवना है। साथ ही, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 24 और 25 जनवरी को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी भारत में मौसम बदल गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में बारिश के बाद सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 26 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सागर, श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *