बाप रे बाप..यहाँ IOC ने एक झटके में 75 रुपये बढ़ा दी डीजल की कीमत, पेट्रोल 50 रुपये लीटर महंगा, जानिए अब कहां पहुंच गया भाव…

दिल्ली : बाप रे बाप.. आईओसी ने एक झटके में 75 रुपये बढ़ा दी डीजल की कीमत, पेट्रोल 50 रुपये लीटर महंगा, जानिए अब कहां पहुंच गया भाव।

भारत में दिवाली के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन पड़ोसी देश श्रीलंका में इसमें एक महीने में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की श्रीलंका में सहयोगी कंपनी ने डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई है।इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की श्रीलंका में सहयोगी कंपनी ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें (petrol and diesel price) बढ़ा दी है।

एक महीने में तीसरी बार यह बढ़ोतरी की गई है। कंपनी का कहना है कि श्रीलंकाई रुपये की कीमत में भारी गिरावट के कारण उसने यह फैसला किया है। बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है।

लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) ने कहा कि डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। अब देश में पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर है। एलआईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा, ‘सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपये की गिरावट आई है। तेल और गैसोलिन उत्पादों की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं इसके कारण भी तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं।

क्यों बढ़ाई कीमत
एलआईओसी को श्रीलंका सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिलती है। गुप्ता ने कहा, ‘तेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंची कीमतों के कारण हमें अभी बहुत घाटा उठाना पड़ रहा है, ऐसे में कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। दाम बढ़ाने के बावजूद भारी घाटा वहन करना होगा।’ रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत हाल में 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी। भारत में दिवाली के बाद से पेट्रोल-डीजल के भाव नहीं बदले हैं जबकि इस दौरान कच्चे तेल में काफी तेजी आ चुकी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *