आइये जानते है वैद दीपक कुमार से “चांदी के गिलास में रखे हुए पानी को पीने के फायदे”……

 

हरिद्वार:-

1.* चांदी के गिलास का पानी नित्य पीने से चेहरे का रंग निखर जाता है।

*2.* चांदी के बर्तन में रखे हुए पानी को पीने से शरीर की बड़ी गर्मी शांत होती है।

*3.* चांदी के बर्तन मे रखा पानी पीने से स्मरण शक्ति बढ़ती है

*4.* अत्यधिक शराब पीने के कारण भूख खत्म हो जाने की शिकायत में भी चांदी के पत्र में रखा हुआ जल निरंतर पीने से लाभ होता है

*5.* चांदी के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से लीवर को ताकत मिलती है

*6.* चांदी के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से फेफड़े मजबूत होते हैं

*7.* सभी प्रकार के प्रमेह चांदी के बर्तन का पानी पीने से ठीक होते हैं

*8.* चांदी के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से शरीर की नसें मजबूत होती है इससे लकवा आदि का खतरा बहुत कम होता है

*9.* चांदी के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से बीपी कम होता है।

*10.* चांदी के बर्तन का पानी पीने से मस्तिष्क को ताकत मिलती है।

*11.* चांदी के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है।

*12.* चांदी के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने से एसिडिटी कम होती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *