आइये जानते है वेद दीपक कुमार से 22 साल तक के बच्चो के लिये हाइट बढ़ाने का बहेतरीन नुस्खा…….

हरिद्वार: हाइट अच्छी पर्सनालीटी के लिये जरुरी है किंतु कुछ आनुवांशिक या अन्य किसी बजह के कारन हाइट नही बढ़ पाती ते लोग निराश हो जाते है। व्यक्ति की लंबाई बढ़ाने में सक्रिय रहने वाले ह्यून ग्रोथ हार्मोन्स यानि एचजीएच का निर्माण कम हो जाता है। नए हार्मोन्स न बनने की वजह से लंबाई बढ़ना बंद हो जाता है। किंतु संजीवनी का यह नुस्खा आपके लिये आशा की किरन बनेगा।

अश्वगंधा – 200 ग्राम
शतावरजड़ – 100 ग्राम
बादाम – 200 ग्राम
शंखभस्म – 20 ग्राम
प्रवालपिष्टि- 20 ग्राम
बिदारीकंद – 100 ग्राम

उपर दी गई चीजों को पंसारी से लाकर, कुटकर, कपडछान पाउडर बनाले। सुबह शाम 1-1 चम्मच 200 ML दूध मे मिक्स करके खाली पेट सेवन करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *