आइये जानते है वेद दीपक कुमार से आपके कहीं, नसों की दीवार को सड़ा तो नहीं रहा High Cholesterol, इन 5 संकेतों को कभी न करें नजरअंदाज, वरना हार्ट अटैक का खतरा…….

हरिद्वार:-

1.छाती में दर्द*
हाई कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होने पर बॉडी में कुछ जटिलताएं दिखने लगती हैं. इसमें छाती में दर्द होता है क्योंकि ब्लड सप्लाई धमनियों तक सही से नहीं हो पाता है. इसलिए एंजाइना या पेन होता है.

*2. हाथ और पैरों में सुन्नापन*
ब्लड फ्लो कम होने से हाथ-पैर में सुन्नापन होने लगता है. बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हाथ और पैरों में खून की सप्लाई कम होने लगती है. इससे नसों का रंग बदलने लगता है. इसके अलावा काफी दर्द भी होता है.

*3. स्किन में रैशेज*
जैसे ही शरीर में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होगा, स्किन में इसके संकेत दिखने लगेंगे. इससे स्किन पर रैशेज उभरने लगेंगे. इससे आपकी आंखों के नीचे, बैक में, पैर में और हथेली में उभार दिखने लगते हैं.

*4. नाखून खराब होना*
ब्लड फ्लो के कम होने से नाखून बहुत जल्दी प्रभावित होने लगते हैं. नाखून हार्ड होता है, वहां की कोशिकाओं तक ब्लड पहुंचने में ज्यादा फ्लो की जरूरत होती है, जो कि नहीं होता, इसलिए नाखून खराब होने लगते हैं.

*5.आंखों के आसपास पीले धब्बे*
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों के आसपास पीले धब्बे बनने लगते हैं. इसे जेंथेप्लाज्मा पलपेब्रारम (एक्सपी) कहते हैं. हालांकि ये सब संकेत कोलेस्ट्रॉल के बहुत बढ़ने पर दिखते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *