आइये जानते है वेद दीपक कुमार से अगर बार-बार पानी पीने से भी नहीं बुझ पा रही प्यास ? ,तो 5 बड़े कारणों का हो सकता है संकेत, जानिए………

ड्राई माउथ :*
अधिक प्यास लगने का एक बड़ा कारण ड्राई माउथ भी है. इसको प्यास का मुख्य लक्षण माना जाता है. ड्राई माउथ तब होता है जब आपका सलाइवा ग्लैंड पर्याप्त मात्रा में सलाइवा का उत्पादन नहीं कर पाता है और आपका मुंह सही से गीला नहीं हो पाता है. इसके चलते मुंह, गला और जीभ रूखी हो सकती है. इस स्थित में होंठ भी फट जाते हैं।

*डायबिटीज :
अधिक प्यास लगना डायबिटीज का भी कारण हो सकता है. बता दें कि, जब आपकी किडनी को आपके खून से अतिरक्त शुगर प्राप्त होती है, तब ग्लूकोज पेशाब के रास्ते बाहर निकलना शुरू हो जाता है. इस कारण आपको पेशाब अधिक आती है. अधिक पेशाब आने से शरीर में डिहाइड्रेट हो जाती है. यही कारण है कि आपको अधिक प्यास लगने लगती है।

*अपच :
अधिक प्यास लगने से पाचन तंत्र भी प्रभावित होता है. कई बार ज्यादा मसालेदार खाना आसानी से नहीं पचता है. इसको पचाने के लिए शरीर को अधिक पानी की जरूरत होती है. जिसके चलते बार-बार प्यास लगती है।

*अधिक पसीना :
अधिक पसीना आना भी बार-बार प्यास का बड़ा कारण हो सकता है. बता दें कि, गर्मियों में शरीर से अधिक पसीना निकलता है. इसके चलते बॉडी डिहाइड्रेट होने लगती है और अधिक प्यास लगने लगती है।

*एनीमिया :
बार-बार प्यास लगना एनीमिया का भी संकेत हो सकता है. बता दें कि, जब आपका शरीर पर्याप्त मात्रा में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण नहीं कर पाता है. इसके चलते धीरे-धीरे रेड ब्लड सेल्स की कमी हो जाती है. इस स्थिति में आपको एनीनिया हो सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *