आइये जानते है वेद दीपक कुमार से यदि आपको है इनमें से कोई प्रॉब्लम, तो न करें आंवले का सेवन……..
हरिद्वार:-
*1. सर्जरी:*
जिनकी किसी भी तरह की सर्जरी हुई हो या होने वाली है उन्हें आंवला खाने से बचना चाहिए।
*2. लो ब्लड प्रेशर:*
लो ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए।
*3. रूखी त्वचा:*
ड्राई स्कैल्प या रूखी त्वचा की समस्या हो तो ज्यादा आंवला खाने से ये समस्या और बढ़ सकती है।
*4. नियमित दवा लेने वाले रोगी:*
किसी प्रकार की दवा का सेवन करने वालों को डॉक्टर की सलाह के बाद ही आंवला खाना चाहिए।
*5. प्रेगनेंसी:*
गर्भवती या ब्रेस्ट फीड करवा रही महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के बाद ही आंवले का सेवन करना चाहिए।
*6. हाइपर एसिडिटी:*
यदि आपको हाइपर एसिडिटी हो तो खाली पेट आंवला नहीं खाना चाहिए, इससे पेट में जलन हो सकती है।
*7. ब्लड डिसऑर्डर:*
ऐसे लोग, जो किसी भी तरह के ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं उनके लिए आंवला का सेवन अच्छा विकल्प नहीं है।

