आइये जानते है “बिना धोए ऐसे साफ करें घर के गंदे पर्दे, उतारने का झंझट भी नहीं होगा” अपनाएं ये आसान टिप्स…….

देहरादून: पर्दे धोना सबसे झंझट वाला काम लगता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी आसान ट्रिक बता रहे हैं जिससे बिना उतारे ही पर्दे मिनटों में क्लीन हो जाएंगे। बिना उतारे और बिना धोए घर के पर्दे नए जैसे चमकने लगेंगे।

घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोग सुंदर पर्दे लगाते हैं। लाइट कलर के पर्दे घर में पॉजिटिविटी लाते हैं। लेकिन हल्के रंग के पर्दे सबसे जल्दी गंदे भी होते हैं। दिवाली पर जब पूरे घर की साफ सफाई चल रही होती है तो पर्दों को भी क्लीन किया जाता है। पर्दों में काफी धूल मिट्टी जमा होती है। इसलिए साल में 1-2 बार पर्दों को अच्छी तरह साफ जरूर करना चाहिए।

हालांकि पर्दों को उतारकर धोना और फिर से लटकाना काफी मुश्किल और टाइम टेकिंग काम है। दरवाजे और खिड़कियों को खूबसूरत लुक देने वाले पर्दे घर में सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। सारी धूल मिट्टी इन्हीं पर्दों में छुप जाती है। ऐसे में हम बिना उतार पर्दों को साफ करने के सिंपल टिप्स बता रहे हैं। इससे पर्दे उतारने और धोने का झंझट भी नहीं होगा और घर के पर्दे नए जैसे चमकने लगेंगे।

गंदे पर्दों को कैसे साफ करें
वैक्यूम क्लीनर से साफ करें- वैक्यूम क्लीनर घर की सफाई को आसान बना देता है। वैक्यूम क्लीनर से न सिर्फ सोफा और मैट्स साफ होते हैं बल्कि इससे घर के गंदे पर्दों को भी आसानी से क्लीन किया जा सकता है। वैक्यूम क्लीनर से पर्दों में लगी गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। धूल मिट्टी के बारीक कण भी वैक्यूम से साफ हो जाते हैं। इस तरह आप लटके हुए पर्दों को आसानी से साफ कर सकते हैं। बिना धोए ही पर्दे नए जैसे चमकने लगेंगे।

स्टीम से पर्दों की सफाई- कई बार पर्दों में चिकनाई या खाने-पीने के दाग लग जाते हैं। इसके लिए वैक्यूम क्लीनिंग ही काफी नहीं है। चिकनाई या दाग-धब्बों को हटाने के लिए आपको या तो पर्दों को धोने की जरूरत पड़ेगी या फिर आप स्टीम से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए स्टीम क्लीनर की मदद से पर्दों को थोड़ी दूरी से साफ करें। पर्दों को ऊपर से नीचे की और साफ करें। स्टीम के बाद फैन चला कर पर्दों को थोड़ा सूखने दें। इस तरह घर के पर्दे नए जैसे शाइन आ जाएगी।

ब्रश से करें पर्दों की डस्टिंग– अगर पर्दों पर सिर्फ धूल है तो आप डस्टिंग करके भी साफ कर सकते हैं। एक सॉफ्ट ब्रश लें और पर्दों को ऊपर से नीचे की ओर साफ करें। खास तौर से पर्दे के कोने में जमी धूल को झाड़कर साफ कर लें। अगर पर्दे पर रोए हैं तो उन्हों हटाने के लिए लिंट रोलर का उपयोग करें। चेयर या किसी सीढ़ी पर चढ़कर पर्दों को साफ करें। पर्दे की रॉड को भी अच्छी तरह क्लीन कर दें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *