*ढीली हो चुकी स्किन को वापस से टाईट करने हेतु वार्प के लिए आवश्यक सामग्री !*

*———————————————*
कई बार मोटापे के कारण, जिम जाने के कारण अथवा प्रेग्गेंसी के बाद अचानक से शरीर की स्किन थुलथुल एवं ठीली होने लगती है , कुछ आसन एवं वार्प करने से पुन: पहले जैसी स्थिति स्किन की पायी जा सकती है एवं साथ में एक चमक भी मिल सकती है !

 

आइये प्राय: आप सभी के द्वारा पूछे जाने वाले सावालों में एक बहुधा पूछे जाने वाल सवाल

*सामग्री*
1 कप सफेद मिट्टी
½ कप गेहू, बाजरा, चावल, जोऊ का मिक्स आटा
2 चम्मच दही
½ कप पानी
3 नारंगी आवश्यक तेल ड्रॉप

 

दिशा-निर्देश
एक कटोरे में सफेद मिट्टी, मिक्स आटा, दही, पानी, और नारंगी आवश्यक (जो तेल आपको सूट करता हो) तेल मिलाएं।
इस शरीर के मुखौटा की एक पतली परत लागू करें।
एक प्लास्टिक वार्प को अपनी समस्या क्षेत्र लपेटें उसके बाद उसमें मफलर बाँध दे । ये सब करने से पहले पेट अथवा जहाँ लगा रहे वहां गुनगुने पानी से पोछे

एक घंटे के लिए प्रतीक्षा करें और फिर पट्टी को हटा दें।
तो, ये 5 चीजों से बना अद्भुत घर का सामग्री थी जो आपको कुछ इंच जल्दी से कम करने में मदद करेंगे। लेकिन आप अपने लपेटने के उपचार को और अधिक स्पा कैसे बना सकते हैं?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *