*आप भी बना सकते हैंं, अपने होंठों को नाजुक और गुलाबी*
*——————————–*
बदलते मौसम के कारण होंठों की खूबसूरती पर असर होना एक आम समस्या है। जैसे ही ठंड दस्तक देती है होंठों का फटना शुरू हो जाता है, ऐसे में होंठों की सुंदरता खत्म होने लगती है। इस मौसम में होंठ कुम्हला जाते हैं और फटने लगते हैं।क्या आपके होंठ फूलों से नाजुक नहीं हैं।
आइए जरा कुछ टिप्स पर गौर फरमाया जाए, जिन्हें अपनाकर आप भी बना सकते हैंं, अपने होंठों को नाजुक और गुलाबी…
1. कसे हुए नारियल का दूध निकालकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का गुलाबी रहते हैं।
2. गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसमें थोड़ी सा ग्लिसरीन मिलाकर। इस मिक्स को रोजाना अपने होंठों पर लगाएं होंठों का कालापन जल्दी ही दूर होने लगेगा।
3. रोजाना लिपस्टिक लगाना बंद कर दें।
4. दही के मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर मलने से आपके होठ हमेशा गुलाबी रहेंगे।
5. दरारें होने पर थोड़ा-सा शहद लेकर होंठों पर अंगुली से धीरे-धीरे मलें। कुछ ही दिनों की कोशिश से आपके होंठ पहले की तरह चमकदार और मुलायम हो जाएंगे।