अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत कोरोना मरीजों को मुफ्त प्लाज्मा चढ़ाया जा सकेगा, इनकार करने पर अस्पतालों पर होगी करवाई।
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना प्लाज्मा के अभाव में तड़प रहे मरीजों को सरकार ने राहत दी है। राज्य में संचालित अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों को मुफ्त प्लाज्मा भी चढ़ाया जा सकेगा। यही नहीं गोल्डन कार्ड धारक कोरोना मरीज के मुफ्त उपचार से इनकार करने वाले अस्पतालों पर भी करवाई की जाएगी।
उत्तराखंड में तेजी से चढ़ते कोरोना ग्राफ के बीच प्लाज्मा की किल्लत बनी हुई है। प्राइवेट अस्पताल प्लाज्मा के लिए पेशेंट से मनचाही रकम ले रहे हैं। ऐसे में सरकार ने अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड धारकों, जो कोरोना का उपचार करा रहे हैं, को मुफ्त प्लाज्मा चढ़ाने की स्वीकृति दी है।
अटल आयुष्मान योजना के तहत पिछले साल ही कोरोना का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी थी। इसमें प्लाज्मा चढ़ाने की सुविधा शामिल नहीं थी। अभी अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं, उन्हें प्लाज्मा चढ़ाने के लिए अस्पताल में अलग से शुल्क देना पड़ रहा है। मरीजों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने अब मरीजों को प्लाज्मा देने के लिए दरों का निर्धारण करते हुए इसकी प्रतिपूर्ति अटल आयुष्मान व आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत करने का निर्णय लिया है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा यह भी आदेश दिया गया है कि आयुष्मान भारत तथा अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत सभी सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना मरीजों का मुफ्त उपचार करना ही होगा। कई ऐसी शिकायते आई थी कि गोल्डन कार्ड धारक कोरोना मरीजों को अस्पतालों में मुफ्त उपचार नहीं मिल पा रहा है। इस पर आदेश जारी करते हुए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि सूचीबद्ध अस्पताल कोरोना मरीज का मुफ्त उपचार करने से इनकार नहीं कर सकते। यदि कोई अस्पताल ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।