हरिद्वार ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए आगे आये शहर के महादानी, शिविर में ब्लड वालंटियर टीम की अहम भूमिका।

 

 

हरिद्वार (ब्यूरो)। हरिद्वार ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए आगे आये शहर के महादानी।

रक्त के महादान में बुधवार को विशेष रक्तदान शिविर में 96 यूनिट रक्त एकत्र किया।

हरिद्वार ब्लड बैंक के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

दरअसल हरिद्वार ब्लड बैंक में महज 50 यूनिट ब्लड शेष रहने की खबर पर हतिद्वार के महादानीयों ने इसका समाधान निकालने की सोची।

जंहा चाह वंहा राह की तर्ज पर शहर विधायक मदन कौशिक के सहयोग से इस रक्तदान शिविर की अनुमति झट से मिल गई।

जिसके बाद बुधवार मध्य हरिद्वार के गीतगोविन्द बैंक्वेट हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सकारात्मक पहल में युवाओं की टीम जिनमे प्रमुख रूप से सिद्धान्त सचदेवा, सूर्यांश मित्तल, संजीत सचदेवा, सिमरन की भागीदारी अहम रही।

कोरोना की महामारी के समय लोगों को जागरूक कर उन्हें अवगत कराया।

टीम ब्लड वालंटियर हरिद्वार से अनिल अरोड़ा, विक्रम गुलाटी, मयंक छाबड़ा, लक्ष्य नारंग, कामना तनेजा, शेखर सतीजा, मनीष लखानी, ऋषि सचदेवा, सचिन बेनीवाल, अंकित नेगी, तुषार गाबा के कुशल निर्देशन में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे *96 यूनिट रक्त एकत्र हुआ* व लगभग 75 लोगो का डाटा उपलब्ध हुआ जो निकट भविष्य में प्लाज़्मा डोनर के रूप में कोरोना संक्रमण से लड़ने में सहयोग करेंगे।

इस शिविर के आयोजन में नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने रक्तदान कर आमजन को प्रेरित किया जिनमें प्रमुख रूप से हिमानी मेहता, अंजू सचदेवा, मोनिका सैनी, मुकेश कौशिक, सुनील अरोड़ा, प्रवीण कुमार, राजन खन्ना, विपिन  गुप्ता, आशीष झा, अंकुर राणा, पार्थ अग्रवाल आदी का रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *