अच्छी खबर : उत्तराखंड में सरकार का बड़ा फैसला , सी टी स्कैन के रेट किए कम देखिए नए आदेश……
देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए सीटी स्कैन के रेट में किया बदलाव अब 2800 और 3200 रुपये किया गया रेट सचिव पंकज कुमार पांडे ने जारी किए आदेश आदेश के अनुसार जनमानस को बेहतर सर्व सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में संचालित निजी रेडियोलॉजी सेंटरों में यह तमाम आदेश लागू होंगे।