रूड़की सिविल अस्पताल में होगा बच्चों के लिए अलग आईसीयू वार्ड-विधायक प्रदीप बत्रा ने निरीक्षण के दौरान लिया व्यवस्थाओं का जायजा…….
रूड़की : विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल रूड़की का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट और आईसीयू वार्ड का आदि की प्रगति रिपोर्ट जानी। इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर में भी पीपीई किट पहनकर निरीक्षण किया।
जल्द ही रूड़की सिविल अस्पताल में आईसीयू सुविधा शुरू हो जाएगी इसके साथ ही वेल्टीनेटर की सुविधा भी अस्प्ताल में भर्ती मरीजों को मिलेगा उक्त बात विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान वताई। उन्होंने पीपीई किट पहनकर सिविल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया मरीजों से हालचाल जानने के साथ मिल रहे उपचार और सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं रूड़की सिविल अस्पताल के तीसरी मंजिल पर बनाये जा रहे आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया।
विधायक प्रदीप बत्रा ने अस्प्ताल परिसर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया। विधायक ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट शुरू होते ही आईसीयू वार्ड भी शुरू हो जाएगा इसके साथ ही दस वेल्टीनेटर की सुविधा भी अस्पताल में मिलनी शुरू हो जाएगी। विधायक ने बताया कि वेल्टीनेटर वापस जाने की जो अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी वह सब झूठ थी वेल्टीनेटर कहीं नही गए थे लेकिन ऑक्सीजन लाईन के बिना आईसीयू वार्ड और वेल्टीनेटर चलना मुशिकल होता है ऑक्सीजन प्लांट शुरू होते ही आईसीयू वार्ड भी शुरू हो जाएगा।
विधायक ने बताया कि आईसीयू वार्ड में बच्चों के लिए अलग और बड़ो के लिए अलग से वार्ड बनाये जा रहे हैं बताया कि एक माह से पहले अस्पताल में सभी सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। इस दौरान सीएमएस संजय कंसल ने कहा कि अस्प्ताल में मरीजों को बेहतर उपचार मिले इसके लिए पूरा प्रयास सदैव रहता है कहा कि आईसीयू वार्ड शुरू होते ही अस्पताल में मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।