स्वास्थ्य विभाग ने प्रेमनगर आश्रम में कल शुरू हुए वैक्सीनेशन में व्यवस्थाओं की कमी को आज सुधारा।
हरिद्वार : 18 से 44 साल के युवाओं को हरिद्वार में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत कल हो गई थी। जिसमें युवाओं की एकदम भीड़ उमड़ी थी और स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था को संभालने में असमर्थ हो गया था। स्वास्थ्य विभाग की मेनेजमेंट में कमी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन की जम के धज्जियां उड़ी। वही आज स्वास्थ्य विभाग ने इस कमी को सुधारा है
आज वैक्सीन सेंटर में वही लोग आए जिनके ऑनलाइन वैक्सीन स्लॉट बुक थे। रोजाना प्रेमनगर आश्रम मैं 300 लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी,जिनके स्लॉट 14 मई तक पूरे बुक है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज व्यवस्था को अच्छे से सभाला गया, वैक्सीन के लिए उन्हीं लोगों को अंदर घुसने दिया जिनके स्लॉट बुक थे और जैसे –जैसे वैक्सीन के डोज उत्तराखंड सरकार को मिलते जाएंगे वैसे–वैसे हर दिन के 300 लोगों को वैक्सीन लगाने की क्षमता को बड़ाया जाएगा।