उत्तराखंड में प्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक देव सारेश्वर का ” भूल जाना ” गाना हुआ रिलीज…….
देहरादून: उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार, गायक और लेखक देव सारेश्वर का गाना भूल जाना रिलीज हो गया है। देव फिल्म्स के बैनर तले बने भूल जाना गाने को देव सारेश्वर ने गाया है तथा गाने के लिरिक्स और संगीत भी देव सारेश्वर का ही है। भूल जाना गाने का फिल्मांकन प्रिया गौड़ और देव सारेश्वर पर किया गया है। गाने का निर्देशन विजय भारती ने किया है।
गौरतलब है की भूल जाना गीत को देहरादून के दसवें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया एवं गाने को फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाले प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार रणवीर शौरी, मुकेश खन्ना, दर्शन जरीवाला, इनामुलहक, एम. एम. फारुखी (लिलिपुट) ओर जमील खान द्वारा काफी सराहना मिली। अपनी गायन शैली ओर अभिनय, लेखन एवं संगीत निर्देशन से देव सारेश्वर उत्तराखंड के अलावा पुरे भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

