उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर , यहाँ है आपके लिए बड़ा मौका…..

 

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। लोक सेवा आयोग द्वारा पशुपालन विभाग राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशालाओं आयुष विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 972 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 23 नवंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं जबकि अंतिम तारीख 23 दिसंबर रखी गई है इसके अलावा आवेदन शुल्क ₹105 रखा गया है जबकि एससी एसटी के लिए यह शुल्क ₹65 और दिव्यांग के लिए ₹25 रखा गया है।

पदों से सम्बन्धित विवरण
फार्म प्रबंधक, पशुपालन विभाग- 1 पद
माइक्रबॉयोलॉजिस्ट (खाद्य), राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाएं – 6 पद
चिकित्साधिकारी (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) – 962 पद
प्रवक्ता, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद
रीडर, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद
प्रवक्ता मोआलेजात, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद

जानें योग्यता
फार्म प्रबंधक, पशुपालन विभाग- कृषि में पीजी या यूजी के साथ 3 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष।
माइक्रबॉयोलॉजिस्ट (खाद्य), राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाएं – माइक्रोबॉयोलॉजी में पीजी या समकक्ष योग्यता के साथ 3 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष।
चिकित्साधिकारी (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) – आयुर्वेद या यूनानी में डिग्री और कम से कम 6 माह का अनुभव। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष।
प्रवक्ता, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – यूनानी में 5 वर्षीय डिग्री। आयु सीमा 25 से 40 वर्ष।
रीडर, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – यूनानी में 5 वर्षीय डिग्री और 7 वर्ष का अध्यापन अनुभव। आयु सीमा 28 से 45 वर्ष।
प्रवक्ता मोआलेजात, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – यूनानी में 5 वर्षीय डिग्री और 7 वर्ष का अध्यापन अनुभव। आयु सीमा 25 से 40 वर्ष

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *