अगर आप बैंक में नौकरी कर अपना कैरियर बनाने के इच्छुक है तो ये खबर आपके लिए है…..
देहरादून : बैंकों में नौकरी कर अपना कैरियर बनाने का ख्वाब देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है नवरात्र के दिन से ही देश के विभिन्न राष्ट्रीय कृत बैंक में क्लर्क के 7855 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भर्ती कराने वाली एजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा जारी विज्ञप्ति में आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 रखी गई है इसके अलावा योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षण संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होती है या कोई समकक्ष योग्यता रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
आईबीपीएस द्वारा जिन बैंकों क्लर्क पदों के लिए रिक्तियां घोषित की गयी हैं, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। इन बैंकों में देश के विभिन्न राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों में कटेगरी अनुसार रिक्तियों की संख्या को उम्मीदवार IBPS द्वारा जारी किये गये संशोधित क्लर्क भर्ती विज्ञापन में देखे सकते हैं।
कुल पदों की संख्या – 7855 पद
योग्यता – स्नातक और आयु 1 सितंबर 2021 को 20-28 वर्ष
आवेदन शुरू होने की तिथि – 7 अक्टूबर 2021
आवेदन समाप्त होने की तिथि – 27 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क – SC/ST/PWBD/EXSM उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और अन्य सभी के लिए 850 रुपये