उत्तराखंड में आबकारी , परिवहन विभाग में प्रवर्तन ,आबकारी सिपाही की भर्ती का भी रिजल्ट जारी , इस तारीख को कागजात कराए चेक…….
देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पदनाम-आबकारी सिपाही एवं प्रवर्तन सिपाही परीक्षा परिणाम की द्वितीय सूची औपबंधिक श्रेष्ठता सूची (second verification list).
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा परिवहन विभाग में प्रवर्तन सिपाही (पद कोड-84) एवं आबकारी विभाग में आबकारी सिपाही (पद कोड-86) के पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 10-01-2021 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। सूच्य है कि लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग के द्वारा प्रवर्तन सिपाही ( पद कोड 84 ) एवं आबकारी सिपाही ( पद कोड-86) के अभिलेख सत्यापन हेतु द्वितीय औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की-
वैबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है। उक्त पद कोडों की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का निम्न तालिका में अंकित निर्धारित तिथि को अभिलेख सत्यापन आयोग कार्यालय में किया जायेगा
समस्त वांछित मूल अभिलेखों सहित, जो अभ्यर्थी के द्वारा सम्बन्धित पद हेतु जारी विज्ञप्ति के अनुरूप निर्धारित शैक्षिक योग्यता / व्यावसायिक व अन्य प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में अंकित किए गये, की स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियाँ (अलग-अलग) व 06 पास पोर्ट आकार की फोटोग्राफ के साथ उक्त निर्धारित तिथि को प्रातः 09:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
ध्यान दें कि आयोग की वेबसाइट पर संवाद संख्या 79 के साथ अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित प्रारूप संलग्न है। कृपया उक्त प्रारूप को डाउनलोड कर उसके अनुरूप समस्त संलग्नकों का विवरण तैयार कर निर्धारित तिथि को यथा समय आयोग कार्यालय में उपस्थित होंगे। साथ ही अभ्यर्थी को राज्य सरकार द्वारा राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा अभिलेख सत्यापन की तिथि को आयोग कार्यालय में सभी अभ्यर्थी मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे।