आज UTTARAKHAND UTET RESULT,परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक रिजल्ट….
देहरादून : आज उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यूटीईटी (UTET) का परिणाम घोषित कर दिया गया। यूटीईटी (UTET) प्रथम का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 जबकि यूटीईटी द्वितीय का 17.81 प्रतिशत रहा। (UTET) यूटीईटी प्रथम का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 जबकि यूटीईटी द्वितीय का 17.81 प्रतिशत रहा। परिणाम को विभाग ने वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया है।
जानकारी देते हुए परिषद की सचिव नीता तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक की संस्तुति के बाद दोनों परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार यूटीईटी प्रथम में कुल 44972 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 33779 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। उसमें से 6822 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो सके हैं। जबकि यूटीईटी द्वितीय में 39875 अभ्यर्थियों में से 31379 ने परीक्षा दी। जिसमें 5589 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं।
इससे पहले वर्ष 2020 की (UTET) यूटीईटी प्रथम प्राईमरी व द्वितीय की परीक्षा 26 नवंबर 2021 को 29 शहरों के 178 केंद्रों पर हुई थी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने परीक्षा का आयोजन किया था। आंसर की भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था। आचार संहिता लगने की वजह से परिणाम घोषित नहीं हो पाया था।