उत्तराखंड में यहाँ संविदा शिक्षकों को रोजगार पाने के लिए पदों के रिक्त होने का इंतजार करना पड़ेगा…
देहरादून : सरकारी डिग्री कालेजों में कार्यरत 147 संविदा शिक्षकों को रोजगार पाने के लिए पदों के रिक्त होने का इंतजार करना पड़ेगा। स्वीकृत रिक्त पदों से अधिक संख्या में संविदा शिक्षकों को सेवा विस्तार नहीं मिलेगा। प्रदेश के सरकारी डिग्री कालेजों में 27 मार्च, 2021 तक तकरीबन 439 संविदा शिक्षक कार्यरत थे।
चालू शैक्षिक सत्र 2021-22 में महज 292 संविदा शिक्षकों को सेवा विस्तार मिलने का रास्ता साफ हो पाया है। 147 संविदा शिक्षक पद रिक्त नहीं होने की वजह से रोजगार से वंचित हो गए हैं। बेरोजगार हुए इन शिक्षकों को भी सेवा विस्तार देने के लिए सरकार पर दबाव बना हुआ है। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि इन शिक्षकों को पद रिक्त होने की दशा में ही अस्थायी रूप से फिर बहाल किया जा सकता है।
दरअसल वित्त की ओर से स्पष्ट हिदायत दी जा चुकी है कि रिक्त पद से ज्यादा संविदा शिक्षकों की सेवाएं किसी भी सूरत में नहीं ली जाएंगी। यदि इन निर्देशों की अवहेलना कर शिक्षकों को संविदा विस्तार दिया गया तो उनके पारिश्रमिक का भुगतान संबंधित अधिकारी के वेतन या पेंशन से किया जाएगा। शासन के सख्त रुख के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय और कालेज प्राचार्यों ने भी इस मामले में कदम पीछे खींच लिए हैं। सरकारी डिग्री कालेजों में शिक्षकों के कुल 2156 पद सृजित हैं।