उत्तराखंड में देवभूमि में शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षकों का सम्मान…..
देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं उनके विचारों को याद किया गया। आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा में अहम योगदान देने वाले शिक्षकों को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ मनीष प्रतीक ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही है जो अपने छात्रों के अंधकार को दूर कर उन्हें ज्ञान रूपी रोशनी की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों के लिए किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी है।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गए शिक्षकों में रितिका पूरी थापा, प्रसंजीत सामंता, डॉ आशीष रयाल, डॉ घेसु ठाकुर, डॉ लक्ष्मी, गुंजन भटनागर, तेजराज, कमल बिष्ट, फिरोज अहमद, मेघा वशिष्ठ, सुरेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र, कोमल बिष्ट, भूषण कुमार, विपेंद्र झींकवान, सुरेंद्र, अंकित मैठाणी आदि लोग शामिल रहे। रजिस्ट्रार डॉ मनीष माथुर की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में उपकुलपति डॉ आर के त्रिपाठी, मुख्य परीक्षा नियंत्रक शुभाशीष गोस्वामी सहित विश्वविद्यालय के सभी डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक गण शामिल हुए।