उत्तराखंड प्रदेश भर में स्कूल रहेंगे सोमवार को बंद , जिलाधिकारियों ने आदेश किए जारी , ये है कारण….
देहरादून : उत्तराखंड में जिस तरीके से मौसम खराब हुआ है और अगले 3 दिन तक मौसम खराब रहने वाला है उसको देखते हुए प्रदेश के ज्यादातर जिलाधिकारियों ने सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है देहरादून नैनीताल चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, हरिद्वार ,पौड़ी समेत ज्यादातर जिलो में स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 18-10-2021 को उत्तराखण्ड राज्य के लिए जारी भौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा तथा जनपद में कही कही गरजन के साथ तीव्र बौछार/ आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि तथा झक्कड़ 60-70 कि०मी० प्रति घंटा से 80 कि०मी० प्रति घंटा तक जीन होने की भी सम्भावना बतायी गयी है।
अतः उक्त के दृष्टिगत जनपद में कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के साथ आंगनवाडी केन्द्रों में दिनांक 18.10.2021 को अवकाश घोषित किया जाता है। जनपद में संचालित समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजि स्कूलों के साथ सभी आंगनवाडी केन्द्र 18.10.2021 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में आंगनवाड़ी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।
प्रभारी जिलाधिकारी, बागेश्वर चंद्र सिंह इमलाल ने अवगत कराया है कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा दिनाँक 16 अक्टूबर,2021 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक उत्तराखंड राज्य क्षेत्रान्तर्गत के जनपदों सहित जनपद बागेश्वर में भारी वर्षा की चेतावनी निर्गत की गयी है। जनपद में सरयू एवं गोमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना के दृष्टिगत गाड-गधेरो में तीव्र उफ़ान की सूचना प्राप्त हो रही है।
जनपद के विद्यायल/आंगनबाड़ी केंद्रों में जाने वाले विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के दृष्टिगत जनपद अंतर्गत कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थानो और आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनाँक 18 अक्टूबर,2021 को 01 दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास बागेश्वर समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे
मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत चंपावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा जिला सभागार में, मौसम की असामान्य स्थिति से निपटने को लेकर तथा पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक की गई। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारियों एवं नामित नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को सभी एम्बुलेंस, ट्रॉमा सेंटर तथा सभी उपकरणों को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अवकाश पर गए सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द करने की घोषणा की। 18 अक्टूबर को कक्षा एक से बारह तक के स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की।
आज शाम 6 बजे से नेशनल हाइवे को बंद करने के निर्देश दिए। कहा कि कल की परिस्थितियों को देखते हुए एनएच खोलने पर विचार किया जाएगा। आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रहेने के निर्देश दिए। श्री पूर्णागिरी, रीठा साहिब समेत सभी धार्मिक यात्राओं को अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।
राज्य में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कल सोमवार को अल्मोड़ा जिले के स्कूल बंद रहेंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा एचबी चंद ने बताया कि राज्य में बारिश के अलर्ट को देखते हुए सोमवार को जिले में से सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे