अब CBSE ने परीक्षा को लेकर बनाया ये बड़ा नियम , आपका जानना है जरूरी…..
दिल्ली : सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) 10वीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा में हर प्रश्नपत्र के लिए एक कोड रहेगा। इसे खोलने के लिए स्कूल के प्रिंसीपल को आई.डी. और पासवर्ड दिया जाएगा। जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होगी, उसके एक घंटे पहले fको आई.डी. व पासवर्ड मिलेगा।
इतना ही नहीं प्रश्नपत्र डाऊनलोड करने के लिए 7 चरणों से गुजरना पड़ेगा।सी.बी.एस.ई. के टर्म-1 के मुख्य विषयों की परीक्षा 30 नवम्बर से शुरू होगी। 10वीं की 30 नवम्बर व 12वीं की 1 दिसम्बर से परीक्षा शुरू होगी। टर्म-1 परीक्षा के लिए स्कूल के प्रिंसीपल सैंटर सुपरिंटैंडैंट बनाया गया है। वहीं, हर केंद्र के लिए एक-एक आब्जर्वर होंगे।