अब CBSE Board Exam 2023: 17 सितंबर से शुरू होंगे 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन, जानें एग्जाम डेट….
दिल्ली: CBSE Board Exam 2023: 17 सितंबर से शुरू होंगे 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन, जानें एग्जाम डेट
CBSE 10th, 12th Board Exam 2023 Online Registration: सीबीएसई प्राइवेट स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है. जो उम्मीदवार 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वे 17 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन का तरीका नीचे देख सकते हैं।
CBSE 10th, 12th Board Exam 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का जरूरी नोटिस जारी हुआ है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) के प्राइवेट स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है. छात्र 17 सितंबर से बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 फरवरी/मार्च/अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी।
बोर्ड परीक्षा के वर्ष के लिए निर्धारित विषयों और पाठ्यक्रम में ही छात्रों की परीक्षा ली जाएगी. आवेदक केवल उन्हीं विषयों के लिए आवेदन कर सकेगा जो सिस्टम में ऑटो जनरेट होंगे. परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.
CBSE Board Exam 2023: जानें कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई।
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर व्यक्तिगत परीक्षार्थी लिंक पर क्लिक करें।
प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए नया पेज खुल जाएगा।
अब ‘continue’ पर क्लिक करें, नया पेज खुल जाएगा.
कंफर्मेशन पेज पर क्लिक करें और अपना एप्लीकेशन नंबर व रोल नंबर दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
बता दें कि बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक प्राइवेट छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें और पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।