उत्तराखंड में अब इन शिक्षकों को छुट्टी का वेतन देने के निर्देश…..
देहरादून: उत्तराखंड की शिक्षा महानिदेशालय ने चमोली जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को अतिथि शिक्षकों को सर्दी और गर्मियों की छुट्टी के वेतन देने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले के कर्णप्रयाग, दशोली और अन्य विकास खंडों में शिक्षकों को छुट्टी का वेतन न मिलने की शिकायत मिली है जिसमें माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ की ओर से कहा गया है कि अन्य जिलों में शिक्षकों को छुट्टी की अवधि का वेतन दिया जा रहा है।
जबकि चमोली जिले में शिक्षकों को इस अवधि का वेतन नहीं मिल रहा। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को अतिथि शिक्षकों को छुट्टी के वेतन देने के निर्देश दिए गए हैं।