उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश, 451 शिक्षकों के पदों पर होने जा रही भर्ती….
देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर, खबर उन बेरोजगार युवाओं के लिए है जो शिक्षक बनने का सपना संजोए हुए, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 431 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की, जिसके लिए उन्होंने विभाग को विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं।अक्टूबर तक विज्ञप्ति जारी भी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
आपको बता दें कि 2600 प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर जहां भर्ती प्रक्रिया चल रही है वहीं 451 नए पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी होने वाली है। उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि एक तरफ जहां भर्ती प्रक्रिया चल रही है वहीं दूसरी तरफ नहीं विज्ञप्ति जारी होने जा रही है।