उत्तराखंड में 1 सितंबर से दाखिलों के लिए कॉलेज खुलेंगे , इन नियमों का करना होगा पालन….
देहरादून : उत्तराखंड में छात्र-छात्राओं के दाखिलों और कुछ में परीक्षाओं को लेकर बुधवार एक सितंबर से सभी सरकारी एवं निजी महाविद्यालय खुल जाएंगे। शासन की ओर से इस संबंध में एसओपी जारी किए जाने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ.पीके पाठक के मुताबिक समस्त महाविद्यालयों में संस्थागत छात्र-छात्राओं को मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर आना होगा। जबकि एक अक्तूबर से महाविद्यालयों में नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा। उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि अधिकतर महाविद्यालयों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करा लिया गया है।
महाविद्यालयों को सैनिटाइज किया गया है। यह प्रक्रिया प्रतिदिन नियमित रूप से की जानी है। महाविद्यालय भवन के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
किसी भी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र को खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण होने पर प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि कल से छात्र-छात्राओं को नए प्रवेश पत्र, नामांकन और प्रवेश प्रक्रिया के लिए महाविद्यालयों को खोला जा रहा है। कुछ महाविद्यालयों में सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी एक सितंबर से शुरू हो रही हैं।