उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर अब शिक्षा विभाग ने इस भर्ती से हटाई रोक…..
देहरादून : उत्तराखंड में अशासकीय स्कूलों में शिक्षक-कार्मिकों की भर्ती पर लगी रोक को सरकार ने वापस ले लिया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भर्ती शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राज्य के अशासकीय स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारियों के करीब एक हजार पद रिक्त हैं।
नई व्यवस्था में सरकार ने पूर्व में स्थगित भर्ती को तो बहाल किया ही है। साथ ही नई भर्तियों को भी मंजूरी दे दी है। एक दो दिन के भीतर इसके विधिवत आदेश जारी होने की संभावना है। इस साल कोरोना की दूसरी लहर आने पर सरकार ने सभी भर्तियों पर रेाक लगा दी थी। अप्रैल में अशासकीय स्कूलों में भर्तियों प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। आपको बता दें आपकी पसंदीदा न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ हाइट ने आपको कल ही जानकारी दी थी कि सरकार इस भर्ती पर लगी रोक को हटाने जा रही है और सरकार ने और फैसला ले लिया है
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सभी नियुक्तियों में सभी शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। अधिकारियों को इस बाबत भी निर्देश दे दिए गए हैं कि नियुक्तियों में शत प्रतिशत पारदर्शिता रहे। किसी स्तर पर यदि अनियमितता या योग्य अभ्यर्थी के साथ नाइंसाफी की बात सामने आएगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।