उत्तराखंड के बुद्धवार से CBSE बोर्ड की इन परीक्षाओं में शामिल होंगे दून रीजन के 23 हजार असंतुष्ट छात्र छात्राएं……
देहरादून : कोरोना काल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भले ही सरकार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी लेकिन बिना परीक्षा के आए नंबरों से असंतुष्ट देहरादून रीजन के 23000 छात्र छात्राएं बुधवार से ऑफलाइन लिखित परीक्षा देंगे।
बीते डेढ़ साल से यह पहली बार होगा कि इतनी बड़ी संख्या में स्कूली छात्र लिखित परीक्षा में शामिल होंगे 25 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली 10 विषयों की परीक्षाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से टाइम टेबल जारी कर दिया गया है साथ ही परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है।
सीबीएससी के दून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों और यूपी के 8 जिलों के स्कूल आते हैं इन स्कूलों में से 10 वीं के 10,000 और 12वीं के 13000 छात्रों ने लिखित परीक्षा का विकल्प चुना है सीबीएसई की ओर से जारी लिखित परीक्षा के टाइम टेबल में निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र की एक शाम में 12 छात्रों के बैठने की व्यवस्था बनाई जाए।
सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने के साथ परीक्षा केंद्र में मास्क लगाना अनिवार्य होगा सैनिटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल साथ लानी होगी इससे पहले छात्रों को परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा छात्रों के हाथ मिलाने गले मिलने पर भी प्रतिबंध रहेगा नियमित छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ स्कूल पहचान पत्र भी लाना होगा तो की प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ सरकार की ओर से जारी पहचान पत्र दिखाना होगा।
बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि लिखित परीक्षा में आने वाले अंकों के आधार पर ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा इसके बाद छात्रों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाएगी 25 अगस्त से शुरू होने वाली लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना गाइडलाइन के तहत ही परीक्षाओं का आयोजन कराया जाए बोर्ड लिखित परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है लिखित परीक्षा में आने वाले अंकों के आधार पर ही फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।