उत्तराखंड में 25 मई को आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, शिक्षा विभाग ने पूरी की…..
देहरादून: बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस बार परीक्षाफल को 25 मई के आसपास जारी किया जा सकता है ताकि जुलाई से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो सकेउत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को आ सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से छह अप्रैल 2023 तक हुई थीं, जिनमें हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार से अधिक और इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1253 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।