देहरादून के देवभूमि ग्रुप में आयोजित हुआ इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक…..
देहरादून : राजधानी देहरादून में आयोजित इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक में जाने माने डिजाइनरों के साथ देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीटूटशन्स के छात्रों ने बिखेरा जलवा। देवभूमि ग्रुप ऑफ इंटिट्यूशंस इस फैशन शो में एजुकेशन पार्टनर की भूमिका में रहा।
फैशन वीक में देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट के छात्रों ने भी आधुनिक एवं रचनात्मक संग्रह का प्रदर्शन किया। जिसमे सिल्हूट, ट्रेंडी फ्लोरल प्रिंट शर्ट और ड्रेप्ड ब्लाउज़ के साथ पारंपरिक लंबी स्कर्ट को काफी सराहा गया।
विभागाध्यक्ष , दीपा आर्य ने कहा, “कभी-कभी, लुक में थोड़ा सा प्रयोग उस डिजाइन को नए चलन का फैशन बना देता है। उन्होंने कहा कि इस फैशन शो के माध्यम से फैशन उद्योग को एक अलग पहचान दिलाएगा।
कार्यक्रम के दौरान फैकल्टी राखी विरमानी एवं फैशन विभाग की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं