आज हरिद्वार में विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में शराब बरामद, सात गिरफ्तार…..
हरिद्वार : चुनाव के मद्देनजर नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध रूप से लाई गई शराब बरामद कर नशे के 7 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में से दो का एनडीपीएस एक्ट और पांच का आबकारी अधिनियम में चालान किया गया है।
कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पीठ पुलिया, जगजीतपुर पर 21 पेटी देसी व 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक राहुल त्यागी, गुरबख्श धाम कॉलोनी बैरागी कैंप का निवासी है।
दूसरी ओर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने भेल के सेक्टर एक पीठ बाजार के निकट से एक व्यक्ति को 29 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित की पहचान अशोक पुत्र मेवाराम के रूप में हुई है।
उधर हिल बाईपास रोड पर रोडवेज वर्कशॉप के नजदीक छापेमारी में 28 पेटी देसी शराब बरामद हुई है। इन पेटियों को झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार हो गया।
दूसरी ओर पथरी पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 150 लीटर कच्ची शराब तथा 5 पेटी देसी शराब बरामद हुई है। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपितों रवि निवासी शिवगढ़, विशाल व अजय निवासी धनपुरा को गिरफ्तार किया गया है।
पथरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार में सवार दो युवकों इनाम व मोहम्मद साजिद निवासी कासमपुर को हिरासत में लिया है। इनके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।